
CLAT 2025 Admit Card
CLAT 2025 Admit Card(crime awaz india): नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) जल्द ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करने जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनके लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।छात्र अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाउनलोड लिंक किसी भी समय एक्टिव हो सकता है।
परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
क्लैट (CLAT) परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 7 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए।
परीक्षा पैटर्न इस प्रकार रहेगा
दो घंटे तक चलने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।
पेपर में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और रीजनिंग जैसे विषयों से सवाल होंगे।
छात्रों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी की जाएगी।
ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होमपेज पर ‘CLAT admit card 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलने के बाद उसे डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर इसकी सख्त जरूरत होगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
