
Ludhiana Terrorist Encounter
Ludhiana Terrorist Encounter(crime awaz india): 21 नवंबर 2025: पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश विफल करते हुए लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखते ही आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आतंकी बुरी तरह घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड और पांच पिस्टल बरामद की गईं, जिन्हें वे शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस्तेमाल करने वाले थे। घायल आरोपियों की पहचान पंजाब के अबोहर के रहने वाले दीपू और राजस्थान के गंगानगर निवासी राम लाल के तौर पर हुई है। दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर कीर्तन और भीड़ थी ‘टारगेट’
यह कारवाई ऐसे समय में हुई है जब शहर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों के निशाने पर यही भीड़भाड़ वाले इलाके और धार्मिक कार्यक्रम थे। उनका मकसद भीड़ में विस्फोट करके जान-माल का भारी नुकसान करना और जनता में ‘टेरर’ पैदा करना था।
पुलिस कमिश्नर ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सीमा पार आईएसआई (ISI) के साथ-साथ इनके तार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से भी जुड़े हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी हैरी का भाई बताया जा रहा है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
पहले पकड़े गए साथियों ने उगला राज
बता दे कि इस इससे पहले पुलिस ने इस मॉड्यूल के तीन साथियों—हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद निवासी अजय, बिहार (Bihar) के भोजपुर निवासी अर्श और पंजाब के फिरोजपुर निवासी शमशेर को पहले ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। उनसे मिली पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब ये दोनों आतंकी ग्रेनेड की डिलीवरी लेने लुधियाना पहुंचे, तो पुलिस को देखकर लाडोवाल बाईपास की तरफ भागने लगे, जहां मुठभेड़ हो गई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
