Jammu में Kashmir Times ऑफिस पर SIA की रेड जानें पूरा मामला

Manu Thakur
3 Min Read

Kashmir Times SIA Raid

Kashmir Times SIA Raid(crime awaz india): 20 नवंबर, 2025 जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार (Thursday) सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी अखबार ‘कश्मीर टाइम्स’ (Kashmir Times) के जम्मू स्थित दफ्तर पर छापा (Raid) मारा है।यह कार्रवाई अखबार पर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोपों से जुड़ी जांच का हिस्सा है। इस मामले में एजेंसी ने अखबार की एडिटर अनुराधा भसीन (Anuradha Bhasin) और प्रमोटर्स के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) की धारा 13 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, SIA जल्द ही अनुराधा भसीन से पूछताछ करेगी। उनसे उनकी गतिविधियों, संपर्कों और कथित ‘प्रोपेगेंडा नेटवर्क’ (Propaganda Network) में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए जाएंगे।
डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज किए जब्त

Kashmir Times SIA Raid अधिकारियों के मुताबिक, SIA की टीम सुबह ही दफ्तर पहुंच गई थी और वहां लंबी तलाशी ली। इस दौरान टीम ने कई दस्तावेजों, कंप्यूटरों और डिजिटल डिवाइस को बारीकी से खंगाला और कुछ अहम सामग्री को जब्त कर लिया। जांच एजेंसी का कहना है कि यह रेड राज्य में चल रहे बड़े एंटी-टेरर ऑपरेशन्स (Anti-Terror Operations) का ही एक हिस्सा है।

2020 में सील हुआ था श्रीनगर ऑफिस

यह पहली बार नहीं है जब ‘कश्मीर टाइम्स’ जांच एजेंसियों के रडार पर आया है। इससे पहले साल 2020 में इसके श्रीनगर (Srinagar) ऑफिस को भी कुछ समय के लिए सील कर दिया गया था। गौरतलब है कि अखबार ने अपना प्रिंट संस्करण (Print Edition) बंद कर दिया है और फिलहाल यह सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही चल रहा है। हालांकि, अभी तक SIA या अखबार की ओर से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) जारी नहीं किया गया है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *