
Punjab CM Bhagwant Mann Northern Zonal Council
Punjab CM Bhagwant Mann Northern Zonal Council(crime awaz india)Hemant Mittal: चंडीगढ़, 18 नवंबर, 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (Northern Zonal Council) की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी, पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ के मुद्दों पर पंजाब का पक्ष मजबूती से रखा। सीएम मान ने पड़ोसियों को दो टूक संदेश दिया और कहा हमारे पास एक भी बूंद अतिरिक्त नहीं है और PU व चंडीगढ़ पर हमारा पूरा हक है।

एक भी बूंद पानी बर्बाद नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि मीटिंग में कुल 28 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से 11 मुद्दे सिर्फ पंजाब के थे। उन्होंने कहा, “11 के 11 मुद्दे पंजाब के साथ संबंधित थे, जिन पर मैंने पंजाब का पक्ष रखा।” सीएम मान ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री (Home Minister) को साफ कर दिया है कि “हमारे पास किसी को देने के लिए एक भी बूंद फालतू पानी नहीं है।”
पीयू और चंडीगढ़ पर सीएम का ‘स्पष्ट संदेश
पानी के अलावा, CM मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के मुद्दे पर भी ‘दो टूक’ जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि PU और चंडीगढ़ (Chandigarh) दोनों “हमारे” (पंजाब के) हैं और इन पर पंजाब (Punjab) का हक है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share