
Amritsar bus stand firing
Amritsar bus stand firing(crime awaz india)Hemant Mittal: अमृतसर, 18 नवंबर, 2025 पंजाब के अमृतसर से आज (मंगलवार) एक बड़ी और हिंसक खबर सामने आई है। यहां बस की टाइमिंग को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद मौके पर फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

CCTV फुटेज की बारीकी से पड़ताल में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बस स्टैंड पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों की पहचान और घटनाक्रम को स्पष्ट करने के लिए आसपास लगे CCTV (सीसीटीवी) कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है
पुलिस ने कहा है कि फायरिंग में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share