
Sarabjit Kaur converts religion Pakistan marriage
Sarabjit Kaur converts religion Pakistan marriage(crime awaz india): लाहौर/कपूरथला 18 नवंबर, 2025 पंजाब के कपूरथला से सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गई और बाद में ‘लापता’ हुई सरबजीत कौर के मामले में अब बड़ा दावा सामने आया है। पाकिस्तानी वकील अहमद हसन पाशा (Ahmed Hassan Pasha) का कहना है कि सरबजीत की यह पूरी यात्रा पहले से पूरी तरह प्लान थी। वकील के मुताबिक, सरबजीत का प्रेमी नासिर (Nasir) उसे लेने के लिए पहले से ही ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में मौजूद था।

इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर 9 साल से चल रही थी
वकील पाशा ने बताया कि नासिर (Nasir) निकाह से कई दिन पहले ही उनके पास आ गया था। नासिर (Nasir) ने कहा था कि उसकी एक दोस्त भारत से आ रही है, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) में “कानूनी सहायता” और “शरण” की जरूरत है जिसके लिए नासिर (Nasir) ने वकील की फीस भी एडवांस में दे दी थी।
वकील के मुताबिक इसके बाद 5 अक्टूबर को नासिर (Nasir) और सरबजीत (Sarabjit) उसके चैंबर में आए। नासिर ने बताया, “वह (सरबजीत) ननकाना साहिब (Nankana Sahib) मत्था टेकने आई थी, मैं उसे वहां से ले आया हूं। हम एक-दूसरे को नौ साल से जानते हैं और सोशल मीडिया पर लंबे समय से बात कर रहे हैं।
धर्म बदलकर की गई अदालत में शादी
वकील पाशा (Pasha) ने बताया कि नासिर (Nasir) ने कहा कि वे दोनों एक दुसरे से शादी करना चाहते हैं। इस पर वकील ने सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) को बताया कि एक मुसलमान से शादी करने के लिए पहले इस्लाम कबूल करना होगा।
वकील ने पूछा, “क्या धर्म परिवर्तन में कोई समस्या है सरबजीत (Sarabjit) ने कहा ना इसके बाद वकील ने एक मौलवी को अपने चैंबर में बुलाया और पहले धर्म परिवर्तन कराया और फिर कोर्ट मैरिज का इंतजाम किया।
सरबजीत अपने सामान में गहने भी लेकर आई थी
पाकिस्तानी वकील ने यह भी खुलासा किया कि सरबजीत कौर पंजाब से निकलने से से पहले ही शादी की पूरी तैयारी करके आई थीं। वह अपने सारे गहने भी साथ लेकर आई थीं।
वीज़ा एक्सपायर होने की चिंता थी
वकील ने कहा कि जब उन्होंने सरबजीत के दस्तावेज देखे, तो पता चला कि उनका वीजा 13 नवंबर को एक्सपायर (expire) होने वाला था।
पाशा ने कहा, “शायद कुछ दिन में वीजा एक्सपायर होने के चलते वे दोनों निकाह करवाने की जल्दी में थे। यह निकाह वीजा एक्सपायर होने से पहले हुआ है, इसलिए पाकिस्तान (Pakistan) के कानून के अनुसार यह अवैध (illegal) नहीं है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share