
Jaffar Express bomb attempt 2025
Jaffar Express bomb attempt 2025(crime awaz india): क्वेटा, 17 नवंबर, 2025 पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में रविवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया। क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) को निशाना बनाने के लिए नसीराबाद में रेलवे ट्रैक पर एक शक्तिशाली बम लगाया गया था। सौभाग्य से ट्रेन के गुजरने के तुरंत बाद विस्फोट हुआ जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

पटरी को नुकसान पहुंचने से ट्रेन यातायात बाधित
अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों की पहचान अभी नहीं हुई है। यह विस्फोटक शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लगाया गया था।
किस्मत से ट्रेन वहां से सुरक्षित निकल गई, जिसके बाद धमाका हुआ। इस बम धमाके के कारण ट्रेन की पटरी के एक हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते क्वेटा समेत कई हिस्सों में रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं
पाकिस्तान (Pakistan) में ट्रेन पर हमला कोई पहली बार नहीं हुआ है, और जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) पहले भी कई बार निशाने पर रही है। इससे पहले मार्च (March) के महीने में भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने पेशावर (Peshawar) जाने वाली 440 यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हमला किया था।
18 जून को हुए एक अन्य हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (Baloch Republican Guards) ने ली थी। इसके अलावा, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर (August, September, and October) के महीनों में भी ट्रेनों पर लगातार कई हमले किए जा चुके हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share