
Muzaffarpur house fire deaths
Muzaffarpur house fire deaths(crime awaz india): 15 Nov 2025 मुज़फ्फरपुर के मोतीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की भीषण आग में ज़िंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, इस आगजनी में पाँच अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया और सभी का इलाज जारी है।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आग को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि लाल बाबू गुप्ता के घर में शुक्रवार की देर रात आग लगी। इसी में सभी लोग चपेट में आ गए। सभी लोग घर में सोए हुए थे। सूचना पर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share