
AAP lead 11317 votes 15th round
14 नवंबर 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )
AAP lead 11317 votes 15th round(crime awaz india):तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाज़ी मार ली है। शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम राउंड तक AAP उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाए रखी, जिसके बाद पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से औपचारिक घोषणा अभी जारी की जानी बाकी है, लेकिन मतगणना के रुझान साफ़ तौर पर AAP के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू को सबसे अधिक वोट मिले हैं, जबकि अकाली दल की उम्मीदवार बीबी सुखविंदर कौर दूसरे स्थान पर रही हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share