
Punjab Terror Network Exposed
14 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Punjab Terror Network Exposed(crime awaz india):पंजाब पुलिस ने लुधियाना में आईएसआई के समर्थन से चल रहे एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान में बैठे संचालकों से लगातार संपर्क में थे। आरोप है कि इन्हें राज्य में तनाव बढ़ाने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि आतंकवाद के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मलेशिया स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित संचालकों के संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके।

संचालकों ने राज्य में अशांति फैलाने के लिए आबादी वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था। पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सबसे पहले 27 अक्टूबर को मुक्तसर के कुलदीप को लुधियाना के शिवपुरी चौक से ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था। इस ग्रेनेड को लुधियाना में छठ पूजा में फेंका जाना था। पूछताछ में पता चला कि आइएसआइ समर्थित ग्रेनेड हमले के माड्यूल को मलेशिया में बैठे अजय मलेशिया, जस बहबल और पवनदीप चला रहे थे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share