
Fake recognition case Al Falah University Faridabad
13 नवंबर, 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Fake recognition case Al Falah University Faridabad(crime awaz india):राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। परिषद का आरोप है कि विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता दिखाकर छात्रों और अभिभावकों को भ्रमित कर रहा है।
Red Fort Blast राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह विश्वविद्यालय दिल्ली विस्फोट जांच के सिलसिले में जांच के घेरे में है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इन कॉलेजों पर अपनी मान्यता को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप
NAAC ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उसने पाया है कि विश्वविद्यालय न तो NAAC से मान्यता प्राप्त है और न ही मान्यता के लिए आवेदन किया है, फिर भी उसने अपनी वेबसाइट पर यह दर्शाया है कि वह तीन कॉलेज चला रहा है
अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC A ग्रेड प्राप्त)
ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से)
अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC A ग्रेड प्राप्त)
(छात्रों और उनके अभिभावकों को भ्रमित करने का आरोप)
कारण बताओ नोटिस में लिखा है यह बिल्कुल गलत है और जनता, खासकर अभिभावकों, छात्रों और हितधारकों को गुमराह कर रहा है।
नैक ने विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है और इसे निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट और किसी भी सार्वजनिक या वितरित दस्तावेज से NAAC से जुड़ी सभी मान्यता संबंधी जानकारी हटा दें।
वहीं, सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए और कई घायल हुए। यह हमला “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” के भंडाफोड़ के कुछ ही घंटों बाद हुआ। गिरफ्तार लोगों में अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share