
Hisar Vikas Nagar nasha mukti operation
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
हिसार विकास नगर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, दो नशा पीड़ित भेजे गए काउंसिलिंग सेंटर
Hisar Vikas Nagar nasha mukti operation(crime awaz india):हिसार पुलिस की नशा मुक्ति अभियान टीम ने मंगलवार को विकास नगर इलाके में सर्च अभियान चलाया। एसआई हवा सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने करीब दो घंटे तक इलाके में गहन जांच की। इस दौरान दो नशा पीड़ित युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। बाद में दोनों को उपचार और काउंसिलिंग के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया।
पुलिस टीम ने विकास नगर, सुंदर नगर और आंबेडकर बस्ती के पास की झाड़ियों में भी तलाशी अभियान चलाया। झाड़ियों में बैठे कुछ लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। एसआई हवा सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान दो युवक नशे की हालत में मिले, जिन्हें काउंसिलिंग के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने के लिए पुलिस हरसंभव सहयोग करेगी।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आंबेडकर बस्ती में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। युवाओं को संबोधित करते हुए टीम ने कहा कि नशे के कारोबार और इसकी लत से दूर रहें। अगर कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है, तो उसकी मदद करें पुलिस ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हमेशा तैयार है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि झाड़ियों को काटकर इस क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिल सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share