UP आठवीं के छात्र की मोबाइल गेम की लत से परेशान मां ने की खुदकुशी मरने से पहले पति से कही थी ये बात

Manu Thakur
5 Min Read

mother death over son gaming habit

13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )

mother death over son gaming habit(crime awaz india):झांसी, 13 नवंबर 2025 : झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठवीं कक्षा के छात्र की मोबाइल गेमिंग की लत से परेशान मां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि बेटा पढ़ाई में ध्यान नहीं देता था और दिनभर मोबाइल पर गेम खेलने में लगा रहता था। बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित मां ने आखिरकार यह कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार, दंपती मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले हैं और बेटे की पढ़ाई के लिए झांसी की एक आवासीय कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। खुदकुशी से पहले महिला ने अपने पति से कहा था कि वह अब और सहन नहीं कर सकती। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वह एक नामी प्राइवेट स्कूल में 8वीं का छात्र है। उसकी पढ़ाई में परेशानी न आए इसके लिए उन लोगों ने रक्सा स्थित आवासीय कॉलोनी को चुना था। कुछ साल से उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई। पिता रविंद्र के सुबह ऑफिस जाने के बाद बेटा ऑनलाइन गेम खेलने लगता था।http://crimeawaz.in

बेटे का ध्यान पढ़ाई से भटककर गेमिंग में लग गया था

पिता का कहना है बेटा दोस्तों के साथ ऑन लाइन पबजी गेम खेलता था। पढ़ाई से ज्यादा उसका ध्यान गेमिंग में था। घंटों वह मोबाइल पर गेम खेलता था। गेम न खेलने देने पर रोने लगता था। उस पर समझाने का भी कोई असर नहीं होता था। इस बात से शीला बहुत चिंतित रहती थी।

अगर उस पर ध्यान नहीं दिया तो वो बर्बाद हो जाएगा वही तो हमारा सबकुछ है

मंगलवार रात पति के ड्यूटी से लौटने पर उनसे भी ध्यान देने की बात कही। शीला ने कहा कि ध्यान न देने पर वह बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी पूंजी है। पति का कहना हैकि रात करीब 11 बजे तक दोनों जाग रहे थे। इसके बाद रविंद और बेटा सो गए। रात करीब दो बजे नींद टूटने पर शीला कमरे में नहीं मिली।

मोबाइल गेमिंग की लत से तंग आकर उठाया आत्महत्या जैसा कदम

दूसरे कमरे में देखने पर वह पंखे पर गमछे से फंदा बनाकर लटकी थी। रविंद्र उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले आया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है (mother death over son gaming habit)कि प्रारंभिक छानबीन में बेटे की मोबाइल गेमिंग की लत की वजह से परेशान होकर सुसाइड की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मां की मौत के बाद बेटे का रो-रोकर बुरा हाल परिजन शव लेकर चित्रकूट के लिए निकले

मां की मौत के बाद बेटा बिलखता रहा। उसके बाबा समेत अन्य परिजन उसे किसी तरह उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, बेटा बार-बार अपनी मां को पुकारते हुए रो रहा था।शीला के सुसाइड करने की सूचना पर चित्रकूट से भी उसके परिवार के अन्य सदस्य भी यहां आ गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर चित्रकूट रवाना हो गए।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *