
Nutrition for pregnant women
बरनाला, 12 नवंबर
Nutrition for pregnant women(crime awaz india)Hemant Mittalसामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब के निर्देशों और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री परदीप सिंह गिल के मार्गदर्शन में आज जिला बरनाला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में “एनीमिया दिवस” मनाया गया।

इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के माता-पिता, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताओं और आम जनता को एनीमिया के लक्षणों, रोकथाम और इसके प्रभावों के बारे में जागरूक किया। गर्भवती महिलाओं और महिलाओं को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों के सेवन के बारे में जानकारी दी गई और मौसमी फल-सब्जियां, दूध और आयरन युक्त पोषक आहार लेने के संबंध में जागरूक किया गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें। W/A चैनल फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share