
Saharanpur BJP leader shot dead
08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Saharanpur BJP leader shot dead(crime awaz india) Hemant mittalसहारनपुर में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वे रात में अपने घेर में सो रहे थे। परिवार ने बताया कि रात में उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी जिसे उन्होंने शादी की आतिशबाजी समझा और ध्यान नहीं दिया। Saharanpur BJP leader shot dead(crime awaz india)सुबह जब देखा गया तो धर्म सिंह कोरी मृत पाए गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाजपा के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।गांव टीडौली निवासी और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुशील कोरी ने बताया कि उनके पिता 65 वर्षीय धर्म सिंह कोरी, रात में अपने घेर में सो रहे थे।

सुबह जब उनकी पत्नी सुनीता ने देखा कि चारपाई के पास खून फैला हुआ है तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य घर में पहुंचे और देखा कि धर्म सिंह कोरी की माथे में गोली मारकर हत्या की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के बड़े पुत्र सुमित ने बताया कि रात में लगभग 2:00 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज आई और पटाखे जैसी आवाज भी आ रही थी, चूंकि गांव में दो शादियां थी और उसमें आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी की आवाज समझ कर ही स्वजन घर में ही लेटे रहे।सुबह घेर में पहुंचने पर घटना का पता लगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

read more and watchhttp://crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share