
Mohali desi ghee thief
Mohali desi ghee thief( crime awaz india) hemant mittal जीरकपुर (मोहाली) के एटीसी मार्ट से लंबे समय से सिर्फ देसी घी की चोरी हो रहा था। दुकानदार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर निगरानी रखी और आखिरकार चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।जीरकपुर में स्थित एटीसी मार्ट से केवल देसी घी चुराने वाले एक अनोखे चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी अपने साथी के साथ मार्ट से केवल देसी घी चोरी करता था। वह घी चुराने के लिए पगड़ी और जैकेट ही पहनकर आता था, ताकि उसको घी छिपाने में आसानी रहे।

और सामान को छोड़कर केवल देसी घी के कम होने पर दुकानदार ने दुकान में नजर रखनी शुरू कर दी। सफलता नहीं मिलने पर उसने कर्मचारियों को इस बारे में बताया और दुकान पर आने वालों पर नजर रखने को कहा।(Mohali desi ghee thief) इसके बाद वीरवार को चोर पकड़ में आ गया। दुकान मालिक करण चंद ने दो आरोपियों सत्यम अपार्टमेंट स्वास्तिक विहार निवासी रोबिन मेहता और आशु निवासी जीरकपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
काफी समय से दुकान से घी कम हो रहा था।
Mohali desi ghee thief(crime awaz india)शिकायतकर्ता करण चंद ने बताया कि वह जीरकपुर के नाभा भबात रोड पर एटीसी मार्ट नाम की किराना दुकान चलाते हैं। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और रोजाना 600 से 700 ग्राहक आते हैं। उन्होंने बताया कि काफी समय से दुकान से देसी घी कम हो रहा था। शक होने पर उन्होंने अपने सभी 15 कर्मचारियों को सतर्क कर दिया।
वीरवार सुबह करीब 8 बजे हमेशा की तरह एक युवक पगड़ी और जैकेट पहनकर स्टोर में आया। उसने देसी घी के दो पैकेट अपनी जैकेट में छिपा लिए। जब वह बाहर निकल रहा था तो कर्मचारी रमनदीप सिंह की नजर उस पर पड़ गई। रमनदीप ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पूछताछ की, तब उसने अपना नाम रोबिन मेहता बताया।
चोर पकड़ा गया ऐसे
जांच में पता चला कि रोबिन अपने साथी आशु के साथ एक्टिवा पर आया था।(Mohali desi ghee thief) पहले आशु स्टोर में घुसा और देसी घी के चार डिब्बे चोरी करके ले गया। उसके बाद रोबिन अंदर आया जो चोरी करते हुए पकड़ा गया। दोनों काफी समय से इसी स्टोर से देसी घी चुरा रहे थे। जब आशु को मालूम हुआ कि रोबिन पकड़ लिया गया है, तो वह एक्टिवा लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो इनसे चोरी किया हुआ देसी घी खरीदते थे।crimeawaz.inhttp://crimeawaz.in
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही हमारा W/A चैनल फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

crimeawaz.inhttp://crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.inhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share