
Women Empowerment Program
Women empowerment program(crime awaz india) Hemant mittal अंबाला सिटी 06 Nov 2025 जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। इन गतिविधियों को कराने में अंबाला ने पूरे प्रदेश में टॉप-5 जिलों में जगह बनाई है। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 75 हजार 748 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
अंबाला जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1213 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों में पोषण माह के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनका उद्देश्य महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ना था।

कराई गई प्रमुख गतिविधियां
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों की लंबाई और वजन मापना ड्राइंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, खिलौने बनाने की प्रतियोगिता, स्वस्थ आहार पर सेमिनार और खाना बनाने की प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां शामिल थीं। इन कार्यक्रमों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई और उन्हें खुलकर आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिसे ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा ने बताया कि पोषण माह अभियान के दौरान महिलाओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभाग की ओर से बच्चों, युवतियों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि उनके स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखा जा सके तथा सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
Bihar Chunav 2025W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Get smarter responses, upload files and images

read and more watch: crimeawaz.in
whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
Mobile App play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcam