मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा: कालका मेल से कटकर 6 श्रद्धालुओं की मौत(क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )

Mirzapur train accident

Manu Thakur
2 Min Read

Mirzapur Train Accident

Mirzapur Train Accident
Mirzapur Train Accident(Crime awaz india) रेलवे स्टेशन चुनार पर सुबह सवा नौ बजे यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। (Mirzapur Train Accident) उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रहे कालका मेल की चपेट में आ गए। सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे। 

हादसे के बाद शवों को रेलवे लाइन से हटाकर शिनाख्त कराया गया। इसमें सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री  विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के शवों की शिनाख्त हुई है। 
अब तक छह लोगों के ट्रेन से कटकर मौत की बात सामने आई है। मौके पर एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा जांच पड़ताल करने के लिए पहुंच गए है। 

Mirzapur Train Accident

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव काम तेज करने का आदेश दिया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तुरंत वहां भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घायलों का इलाज अच्छे से कराया जाए और किसी तरह की लापरवाही न हो।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें। W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

crimeawaz.inhttp://crimeawaz.in

whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

facebook.com/crimeawaz.in

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *