जालंधर :All three Accused Appeared in Court .पठानकोट चौक पर ट्रक से मिले गौ मांस के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उन्हें दोबारा से अदालत में पेश किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से कई अन्य तथ्यों पर पूछताछ का पक्ष रखा जिसके बाद माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों का तीन दिन का और पुलिस रिमांड दे दिया है।
All three accused appeared in court 2023
दिल्ली की जिस मछली मार्कीट से तीनों आरोपियों ने गौ मांस खरीदा था उसकी तलाश में दिल्ली गई जालंधर पुलिस अभी तक उस मुख्य आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। अभी भी पुलिस दिल्ली में रेड कर रही थी और आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इन आरोपियों को गौ मांस बेचा था पुलिस ने उसे भी नामजद कर लिया है। उसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद कश्मीर में गौ मांस मंगवाने वाले व्यक्ति का पता चलेगा।
बता दें कि बजरंग दल की टीम ने पठानकोट चौक पर ट्रैप लगा कर जेएंडके नंबर के ट्रक को रोक कर उसमें से डिब्बों में बंद गौ मांस बरामद किया था।
पुलिस ने मौके से ट्रक सवार तीन आरोपी अमीर मकबूल मीर उसके साथी मासिफ फारुक और फोजान महुदीन मीर तीनों निवासी बारामुल कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया था।

Read more News about All three Accused in Court