श्री आनंदपुर साहिबः पहली पातशाही गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व पुरी दुनिया में बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। श्री आनंदपुर साहिब की धार्मिक एवं ऐतिहासिक भूमि, श्री केसगढ़ साहिब के सुशोभित सिंहासन श्री आनंदपुर साहिब पर दुनिया भर से श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती को लेकर तख्त श्री केसगढ़ साहिब को खूबसूरत लाइटिंग, दीपमालाओं और कीमती फूलों से सजाया गया है, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र बन गया है।
The occasion of Guru Parv, in Punjab 2023
गुरुद्वारा शहीदां सिंह मालपुर की संगत की तरफ से पिछले कई वर्षों से सजावट और फूलों के सेवा की जा रही है। गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जहां विभिन्न स्थानों से श्री केसगढ़ साहिब में नगर कीर्तन पहुंचता है, वहीं फूलों से की गई सजावट आकर्षण का केंद्र होती है।