(Cricket)
IND vs NZ U-19 World Cup
IND vs NZ U-19 World Cup : बुलावायो 24 जनवरी 2026- भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला ज़िम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि मैच के दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते अंपायरों को खेल रोकने का फैसला लेना पड़ा।

खेल रोके जाने तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने 7.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे। भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा था, लेकिन बारिश के कारण मैच में व्यवधान आ गया।

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज का आखिरी मैच है। भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, न्यूज़ीलैंड के अब तक खेले गए दोनों मैच बारिश या अन्य कारणों से बेनतीजा रहे हैं, जिसके चलते टीम 2 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
अब सभी की नजरें मौसम पर टिकी हैं और उम्मीद की जा रही है कि बारिश रुकने के बाद मुकाबला दोबारा शुरू हो सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
