पंजाब में बिजली गुल जानें आज कहां होगा पावर कट

Muskaan gill
2 Min Read

Punjab Power Cut

Punjab Power Cut : नवांशहर 20 जनवरी, 2026- सहायक कार्यकारी इंजीनियर, दिहाती उप-मंडल, नवांशहर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन नवांशहर से जुड़े 11 के.वी. बरनाला यू.पी.एस. फीडर पर शेड्यूल के अनुसार मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 20 जनवरी को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। नूरपुर बेदी (भंडारी): पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड उप मंडल कार्यालय तख्तगढ़ के अतिरिक्त सहायक अभियंता कुलविंदर सिंह द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि 11 के.वी. झांडियां फीडर की आवश्यक मुरम्मत किए जाने के चलते प्राप्त हुए परमिट के तहत विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

Punjab Power Cut-

उन्होंने बताया कि 20 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक झांडियां फीडर के अंतर्गत आने वाले धमाणा, ग्रेवाल, नोधेमाजरा, नीली राजगिरी, गोलूमाजरा, जटवाहड़, झांडियां कलां, झांडियां खुर्द, टिब्बा नंगल, बालेवाल तथा ब्राह्मण माजरा आदि गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

राहों (प्रभाकर): 66 के.वी. सबस्टेशन राहों के पावर टी/एफ टी-1 टी-2 की जरूरी मैंटीनैंस के दौरान यहां से चलने वाली सभी गांव की मोटरों की बिजली सप्लाई आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी 66 केवी सब स्टेशन राहों के इंचार्ज जेई अतिंदर सिंह ने दी।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *