Shri Siddh Baba Balak Nath
Shri Siddh Baba Balak Nath : क्राइम आवाज़ इंडिया जे के बत्ता न्यूज़ -चंडीगढ़ श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति के सदस्यों हरपल्या गुफा से, नाडा बाबा जी के मंदिर द्वारा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के 11वां मेला “पौणाहारी दा मेला” विशाल रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हुए।
मेला सुबह बाबा काला जी द्वारा झंडा की रस्म अदा करने और बाबा पौणाहारी जी का हवन करने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद सुबह 10 बजे से भजन गायक और टीवी कलाकार बीबी गुरदीप खन्ना, भजन गायक जसकरण तथा संदीप उघ्दांवाल ने अपने मधुर स्वर से बाबा जी का गुणगान किया।

इस अवसर पर भाजपा के मिडिया प्रवक्ता श्री विनित जोशी, नवनियुक्त भाजपा मंडल नयागांव के श्री भूपेन्द्र सिंह भूपी (मंडल प्रधान) एवं उप प्रधान सुरेश यादव भी नतमस्तक हुए। गध्दी नशीन काला बाबा जी ने बताया कि श्रद्धालु इस गुफा पर आकर अपनी मुराद पूरी करने आते हैं।
मेला कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से बाबा जी का भंडारा अटूट रूप से वितरित होने के साथ सांय प्रभु इच्छा तक चला। इस दौरान सेवा कार्य में मुख्य सेवादार सतनाम सिंह, सेवादार कर्म सिंह चक्की वाले, सेवादार देस राज बंसल, सेवादार लक्की नाडा, सेवादार अंग्रेंज सिंह नाडा, जरनेल सिंह नाडा, सेवादार बलबीर, रिंकू, सेवादार रघबीर गिरा, जोगिंद्र बग्गा, सेवादार बींदर खुडा अलीशेर, सेवादार संजू नाडा, बींदर खुडा अलीशेर आदि ने दिनभर सेवा निभाई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
