Punjab Drug Free Campaign
Punjab Drug Free Campaign : 17 जनवरी 2026 क्राइम आवाज़ इंडिया – मानसा में डीआईजी रेंज बठिंडा हरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा शहर के नशे के हॉटस्पॉट स्थानों पर चेकिंग की गई। डीआईजी ने बताया कि अब तक मानसा में 900 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज मानसा में डीआईजी बठिंडा रेंज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मानसा शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई। Punjab Drug Free Campaign मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी हरजीत सिंह ने बताया कि मानसा जिले में हॉटस्पॉट स्थानों पर जहां नशा करने वाले लोग बैठकर नशे का सेवन करते हैं, वहां पर चेकिंग की गई।
डीआईजी ने बताया कि मानसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक 900 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और नशा बेचने का कारोबार करने वाले लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं। Punjab Drug Free Campaign पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

डीआईजी ने मेडिकल स्टोरों पर बिक रहे नशीले पदार्थों के मामले में कहा कि पिछले दिनों मानसा पुलिस द्वारा हीरोइन और बीते कल 1 लाख 80 हजार नशीले कैप्सूल बरामद कर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल अफसर को लेकर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोरों पर भी चेकिंग की जा रही है।
मानसा के परविंदर सिंह झोटे द्वारा नशा तस्करों के नाम देने के मामले में डीआईजी हरजीत सिंह ने कहा कि जिन लोगों के भी उनके पास नशे का कारोबार करने के नाम आ रहे हैं, उन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पुलिस को सेफ हेल्पलाइन पर जानकारी देता है तो उसके तहत भी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है।
हरजीत सिंह, डीआईजी बठिंडा रेंज
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
