Hindu youth killed in Bangladesh
Hindu youth killed in Bangladesh : क्राइम आवाज़ इंडिया 13 Jan 2026 -बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चटगांव डिविजन के फेनी जिले के दागनभुइयां इलाके में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर कुमार दास पर हमला किया।
हमलावरों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी उसका ऑटोरिक्शा लूटकर मौके से फरार हो गए परिवार के मुताबिक, समीर रविवार शाम करीब 7 बजे ऑटोरिक्शा लेकर घर से निकला था। Hindu youth killed in Bangladesh देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे जगतपुर गांव के एक खेत में स्थानीय लोगों को उसका शव मिला।
दागनभुइयां थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, समीर की हत्या में देसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हत्या पहले से प्लानिंग के तहत की गई थी। जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि बांग्लादेश में 23 दिनों के दौरान हिंदू की हत्या की ये 7वीं घटना है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
