Punjab Power Demand
Punjab Power Demand : क्राइम आवाज़ इंडिया पंजाब (पटियाला) 09 Jan 2026 के बढ़ते बिजली मांग के मद्देनजर इंजीनियर अजयपाल सिंह अटवाल ने सरकार से रोपड़ में 800-800 मेगावाट के दो सुपर क्रिटिकल यूनिट्स लगाने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो पंजाब को महंगे दामों पर बिजली बाहर से खरीदनी पड़ेगी, जिससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
इस साल कड़ाके की ठंड के बावजूद बिजली की खपत में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। Punjab Power Demand नवंबर और दिसंबर में खपत में क्रमशः 5% और 4% का इजाफा हुआ है। पावरकाम अधिकारियों के अनुसार, नवंबर में खपत 4206 एमयू से बढ़कर 4406 एमयू और दिसंबर में 3252 एमयू से बढ़कर 3394 एमयू तक पहुंच गई।
बिजली की अधिकतम मांग में भी नवंबर में 9% और दिसंबर में 6% की बढ़ोतरी हुई। नवंबर में अधिकतम मांग 8962 मेगावाट से बढ़कर 9808 मेगावाट और दिसंबर में 9557 मेगावाट से 10164 मेगावाट तक पहुंच गई।

पंजाब सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण खपत लगातार बढ़ रही है। लगभग 90% उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो रहे हैं, जिससे लोग एक ही घर में दो कनेक्शन लेने लगे हैं।Punjab Power Demand गीजर और हीटर जैसे उपकरणों का अधिक इस्तेमाल हो रहा है। सूखा मौसम और धुंध के कारण सोलर एनर्जी उत्पादन प्रभावित हुआ, जिसके चलते पावरकाम को थर्मल प्लांट्स चलाने पड़ रहे हैं।
बढ़ती मांग के बीच पंजाब सरकार को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। सरकार को खपत और सब्सिडी की समस्या से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करना होगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
