Trump Russia Oil Sanctions India
Trump Russia Oil Sanctions India : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो नई दिल्ली 08 जनवरी 2026-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों वाला एक बिल मंजूरी दे दी है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस बिल में रूस से तेल खरीदने वाले देशों, खासकर भारत, चीन और ब्राजील पर 500% तक टैरिफ लगाने का प्रावधान है।
रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बताया कि उन्होंने बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की, जिसमें ट्रम्प ने इस बिल को संसद में पेश करने की अनुमति दे दी। Trump Russia Oil Sanctions India यह बिल पिछले कई महीनों से तैयार किया जा रहा था और इसे अगले हफ्ते संसद में वोटिंग के लिए लाया जा सकता है।

इस बिल का नाम ‘सेंक्शनिंग ऑफ रशिया एक्ट 2025’ है। इसका मकसद उन देशों पर दबाव बनाना है, जो यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहे हैं। अमेरिका का आरोप है कि इससे रूस को युद्ध लड़ने में मदद मिल रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
