606 Government Job Letters Punjab
606 Government Job Letters Punjab: क्राइम आवाज़ इंडिया (चंडीगढ़) 3 जनवरी, 2026 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के अपने अभियान ‘मिशन रोज़गार’ के तहत लगातार काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में एक समारोह आयोजित किया गया है जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़े 606 नए नियुक्त उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं इन युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
