Major Tragedies and Achievements India 2025
Major Tragedies and Achievements India 2025 : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो 31 Dec 2025 (नई दिल्ली) साल 2025 भारत के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह बना। इस साल महाकुंभ, दिल्ली रेलवे स्टेशन और बेंगलुरु स्टेडियम में भगदड़ जैसी दुखद घटनाएं हुईं, साथ ही पहलगाम आतंकी हमला और एअर इंडिया क्रैश भी हुआ। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतना और राम मंदिर पर ध्वजारोहण जैसे खुशी के पल भी देश ने देखे। यह साल गम और खुशी दोनों का मिश्रण रहा।
दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम तक भारी भीड़ होने चलते भगदड़ की घटनाएं सामने आईं. वहीं पहलगाम आतंकी हमले ने हर किसी देशवासी का सीना छलनी कर दिया।
लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने देश के लोगों के घाव पर मरहम लगाने का काम किया साल 2025 ही वो साल बना, जब देश की बेटियों ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. वहीं इसी साल राम मंदिर पर ध्वजारोहण भी किया गया। आइए इस साल की देश की 10 सबसे बड़ी घटनाओं के बारे में जानते हैं।
महाकुंभ में मची भगदड़
प्रयागराज में इस साल महाकुंभ का आयोजन हुआ। लेकिन 28-29 जनवरी की रात महाकुंभ में भगदड़ मची और इस घटना में 37 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात अचानक ही भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायलों को न तो एंबुलेंस मिल रही थी और न ही मौके पर कोई जवान मौजूद था। इस घटना ने देश की राजधानी के रेलवे स्टेशन सुरक्षा इंतजामों पर प्रश्न चिह्न खड़े कर दिए
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई। इस घटना ने पूरे देश की आंखों में आंसू ला दिए।
ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। हर भारतीय इस हादसे का बदला लेना चाहता था। भारतीय सेना ने 6 से 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के छिपे बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को इस ऑपरेशन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।

बेंगलुरु स्टेडियम में मची भगदड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को अपना पहला आईपीएल टाइटल जीता। Major Tragedies and Achievements India 2025 इसके बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का सेलिब्रेशन रखा गया। लेकिन इस जश्न के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।
एअर इंडिया क्रैश
12 जून के दिन एअर इंडिया का 171 विमान टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया। इस हादसे में 241 यात्री और क्रू मेंबर्स समेत 260 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में केवल एक यात्री सुरक्षित बच पाया था।
भारत ने जीता वर्ल्ड कप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की बेटियों ने 2 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया।
लाल किले पर हुआ बम ब्लास्ट
10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हुई बम ब्लास्ट की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हुए।
राम मंदिर में ध्वजारोहण
25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया।
इंडिगो फ्लाइट का मुद्दा
इंडिगो फ्लाइट ने इस महीने दिसंबर में 5,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कीं, जिसके चलते लोगों के आवागमन को लेकर भारी संकट खड़ा हो गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
