Vaishno Devi 2026 New Year Darshan
Vaishno Devi 2026 New Year Darshan : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (जम्मू )31 दिसंबर, 2025- नए साल पर माता श्री वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है और इसको ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा प्रबंधन और सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ कर दिया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुविधाओं और नए साल पर खास इंतजामों की जानकारी श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी जारी की है।
जानकारी के अनुसार, भवन और यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है।Vaishno Devi 2026 New Year Darshan दर्शन के दौरान किसी परेशानी से बचने के लिए प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि श्रद्धालु अपने सामान सुरक्षित रखकर आराम से यात्रा कर सकें
भवन क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमरा नंबर-04, राम मंदिर वेटिंग हॉल, दुर्गा भवन, पार्वती भवन, गेट नंबर-03 और अधकुंवारी में यह व्यवस्था की गई है। श्राइन बोर्ड के अनुसार, कमरा नंबर-04 में यह सुविधा उन यात्रियों को बिना शुल्क प्रदान की जा रही है, जिनकी SSVP, अटका आरती, नव चंडी पाठ, ग्रुप अटका, कटड़ा-पंछी हेलिकॉप्टर या जम्मू-भवन-जम्मू पैकेज की बुकिंग पक्की है।Vaishno Devi 2026 New Year Darshan नि:शुल्क सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं को अपनी बुकिंग रसीद पर कमरा नंबर-04 स्थित रिसेप्शन काउंटर से सत्यापन की मुहर लगवानी होगी।

बाणगंगा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर उन तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा जिनके पास अनधिकृत या अमान्य यात्रा कार्ड हैं, ताकि उन्हें नया वैध यात्रा कार्ड जारी किया जा सके। Vaishno Devi 2026 New Year Darshan इसके साथ ही रात 10 बजे के बाद भी यह काउंटर सक्रिय रहेगा और वैध ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण रसीद रखने वाले अथवा रात 10 बजे के बाद कटड़ा पहुंचने वाली ट्रेनों के टिकट वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं के लिए धाम पर मुफ्त ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा कटड़ा के निहारिका कॉम्प्लेक्स, अर्धकुंवारी, सांझीछत और भवन क्षेत्र स्थित दुर्गा भवन में प्रदान की जाती है। सभी स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाती है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आवश्यकता अनुसार कंबल और लॉकर जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
