378 Gram Charas Recovered
378 Gram Charas Recovered : क्राइम आवाज़ इंडिया 30 Dec 2025 (सुनील दत्त ) परवाणू पुलिस थाना परवाणू की टीम गश्त एवं अपराधों की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में रवाना थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि भूपेन्द्र नामक युवक परवाणू क्षेत्र में चरस बेचने का कार्य करता है और उसके पास भारी मात्रा में चरस मौजूद है, जिसे वह सप्लाई करने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को काबू किया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी (हि.प्र.), उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 378 ग्राम चरस बरामद की गई।
इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग पंजीकृत किया गया। 378 Gram Charas Recovered अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिनांक 30-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
