Illegal mining crackdown
Illegal mining crackdown : क्राईम आवाज इंडिया (सुनील दत्त पिंजौर) 30 Dec 2025 अवैध खनन पर सख्ती से लगाम कसते हुए जिला पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्राकृतिक संसाधनों के अवैध दोहन को रोकने के उद्देश्य से पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार गश्त एवं निगरानी कर रही हैं। इसी कड़ी में थाना पिंजौर पुलिस ने सतर्कता का परिचय देते हुए अवैध खनन में संलिप्त 2 वाहनों को पकड़ा है।
थाना पिंजौर प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 दिसंबर को गश्त के दौरान दोपहर करीब 1 बजे गांव बसोला के पास एक अवैध टिप्पर को काबू किया, जिसमें अवैध रूप से खनन सामग्री भरी हुई थी Illegal mining crackdown इसके बाद उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे गांव वासुदेवपुरा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा गया, जिसमें अवैध खनन सामग्री पाई गई। आगामी कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग को सूचना देकर संबंधित वाहनों को जब्त करवा दिया गया है।
इस संबंध में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और ऐसे वाहनों को लगातार पकड़ा जा रहा है Illegal mining crackdown उन्होंने स्पष्ट किया कि पकड़े गए मामलों की आगामी कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग को तुरंत सूचना दी जाती है, ताकि नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। डीसीपी ने आगे बताया कि जिले के सभी माइनिंग जोन में संबंधित थाना पुलिस व एंटी इलीगल माइनिंग टीम की तैनाती की गई है तथा कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
