IGMC Shimla doctor patient dispute resolved
IGMC Shimla doctor patient dispute resolved : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो ( शिमला) हिमाचल प्रदेश के 30 दिसंबर 2025 शिमला स्थित IGMC अस्पताल में मारपीट का मामला सुलझ गया है। दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर विवाद को खत्म किया। मरीज और डॉक्टर ने हाथ मिलाकर और गले मिलते हुए मामले को सुलझाया।
समझौते के दौरान दोनों ने एक दूसरे से और प्रदेशवासियों से माफी मांगी ओर दोनों ने कहा कि यह घटना अचानक हुई थी और अब आपसी विवाद सुलझा लिया गया है। वहीं डॉक्टर राघव नरूला की मां ने कहा कि अर्जुन पंवर भी मेरा बच्चा है और राघव भी मेरा बच्चा है। मेरे लिए दोनों बराबर हैं। IGMC Shimla doctor patient dispute resolved दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी है और हम बच्चों के साथ हैं।

मरीज अर्जुन पंवर के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की वजह से उन्हें इंसाफ मिला। चौपाल के लोगों ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आज उन्हें अच्छा लगा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वहीं, सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ये आकस्मिक घटना थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौते के बाद केस को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर के टर्मिनेशन आदेश को खत्म करने के लिए सरकार कार्य कर रही है।

मामले की पूरी जानकारी क्या है?
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. राघव निरुला और मरीज अर्जुन सिंह (चौपाल/कुपवी निवासी) के बीच हुई। वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद डॉक्टरों की हड़ताल तक पहुंचा, और अंत में समझौते से सुलझा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
