Haryana environment issue
Haryana environment issue : क्राइम आवाज़ इंडिया (हरियाणा) चंडीगढ़ 27 Dec 2025 में अरावली पर्वत श्रृंखला के मामले में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सांसद दीपेंद्र ने आरोप लगाए हैं कि आज अरावली में फार्म हाउस काटे जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर अवैध खनन के साथ ही बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां इस क्षेत्र में घुस गई हैं। अवैध खनन से अरावली में भारी नुकसान हुआ है जिसे देश-प्रदेश की जनता देख रही है। हरियाणा में सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अवैध खनन से राज्य में करीब 5000 करोड़ का घोटाला हुआ।
सांसद दीपेंद्र ने अरावली के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की गलत पैरवी, गलत नीयत पर सवाल उठाए। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि जिस गलत नीयत से सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की और 100 मीटर की परिभाषा को कोर्ट से मंजूर कराया उसे देश की जनता नकार रही है क्योंकि जनता ने अरावली को बेचने की सरकार की नीयत और चोरी को पकड़ लिया है।

सरकार की चोरी तो पकड़ ली गई और डाका डालने की नीयत सामने आ गई। Haryana environment issue हम सरकार को डाका डालने नहीं देंगे। 100 मीटर के पैरामीटर को न सिर्फ जनता नकार रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी ने भी कहा कि सौ मीटर का कोई औचित्य नहीं है। खुद सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में इसके औचित्य को नकार दिया था।
हरियाणा में अरावली पर्वत श्रृंखला में अवैध खनन और फार्म हाउस कटाई का मामला।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी और 100 मीटर सीमा पर सवाल उठाए।
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार अवैध खनन से राज्य में करीब 5000 करोड़ का कथित घोटाला।
सुप्रीम कोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी ने 100 मीटर की सीमा को औचित्यहीन बताया था।
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से 100 मीटर के फैसले को निरस्त कराने और जनता से माफी मांगने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने की बैक डोर से कोशिश देश की जनता कामयाब नहीं होने देगी। दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि 100 मीटर के निर्णय को निरस्त कराने के लिये सरकार स्वयं सुप्रीम कोर्ट जाए और देश की जनता से माफी मांगकर रिव्यू पिटिशन फाइल करे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
