ISRO ने रचा इतिहास ‘बाहुबली’ रॉकेट की सफल लॉन्चिंग अंतरिक्ष में भेजा सबसे भारी सैटेलाइट

Muskaan gill
3 Min Read
ISRO LVM3-M6 Launch

ISRO LVM3-M6 Launch

ISRO LVM3-M6 Launch : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो श्रीहरिकोटा 25 दिसंबर 2025 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह एक बार फिर वैश्विक मंच पर भारत की अंतरिक्ष क्षमता का प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश का सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3-M6 सुबह 8:55 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया अपने ‘बाहुबली’ रॉकेट के जरिए इसरो ने अमेरिकी कंपनी ‘एएसटी स्पेसमोबाइल’ के 6,100 किलोग्राम वजनी ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ सैटेलाइट को लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित कर दिया है जो मोबाइल कनेक्टिविटी की दुनिया में बड़ी क्रांति लाएगा।

अंतरिक्ष से सीधे जुड़ेंगे मोबाइल फोन

यह मिशन इसरो और अमेरिकी कंपनी के बीच हुए एक कॉमर्शियल समझौते का हिस्सा है। इस सैटेलाइट की खासियत यह है कि यह दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाएगा। इसका मतलब है कि अब अंतरिक्ष से सीधे आपके फोन पर 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो मैसेजिंग और डेटा सेवाएं मिल सकेंगी।

ISRO LVM3-M6 Launch

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपना सर्विस प्रोवाइडर (जैसे एयरटेल या जियो) बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आख़िर लॉन्च में 90 सेकंड की देरी क्यों हुई?

पहले यह लॉन्चिंग सुबह 8:54 बजे तय थी, ISRO LVM3-M6 Launch लेकिन इसे 90 सेकंड की देरी से अंजाम दिया गया। इसरो के मुताबिक, लॉन्च के समय श्रीहरिकोटा के ऊपर से हजारों एक्टिव सैटेलाइट्स गुजर रहे थे। किसी अन्य सैटेलाइट से टकराव के खतरे को टालने के लिए लॉन्च का समय डेढ़ मिनट बढ़ाया गया।

इसके बाद ‘बाहुबली’ रॉकेट ने शान से आसमान का सीना चीरते हुए उड़ान भरी।

ISRO LVM3-M6 Launch

अब तक का सबसे भारी पेलोड

इसरो के लिए यह मिशन इसलिए भी खास है क्योंकि 6,100 किलोग्राम वजनी ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ अब तक का सबसे भारी पेलोड है जिसे LVM3 रॉकेट ने ऑर्बिट में पहुंचाया है। इससे पहले इस रॉकेट ने 4,400 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट को लॉन्च किया था।

गौरतलब है कि 43.5 मीटर ऊंचा यह तीन चरणों वाला रॉकेट इससे पहले चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और वनवेब जैसे ऐतिहासिक मिशनों को सफल बना चुका है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से उन इलाकों में भी नेटवर्क पहुंचेगा, जहां टावर नहीं लग सकते।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *