
cyber threat to Punjabi singer Amar Noori
क्राइम आवाज़ इंडिया
लुधियाना/चंडीगढ़, 23 दिसंबर 2025 पंजाब की लोकप्रिय लोक गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी को एक गंभीर धमकी मिली है। मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर जान से मारने की चेतावनी दी। चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी देने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। अमर नूरी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटे ने गाना नहीं छोड़ा तो अंजाम बुरा होगा
जानकारी के मुताबिक अमर नूरी को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने अपनी पहचान ‘इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह’ के तौर पर बताई। उसने नूरी को धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा, जो गायकी और संगीत की दुनिया में सक्रिय है वह तुरंत अपना यह काम बंद कर दे। आरोपी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर तुम्हारे बेटे ने गाना बंद नहीं किया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
पुलिस ट्रेस कर रही कॉल लोकेशन
बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित अमर नूरी ने बिना देरी किए पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की कॉल डिटेल्स और मोबाइल नंबर की लोकेशन खंगाल रही है। फिलहाल, साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि फोन करने वाला वाकई कोई पुलिसकर्मी है या किसी ने पुलिस की पहचान छिपाकर यह डराने वाली हरकत की है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
