Delhi NCR air pollution December 2025
क्राइम आवाज़ इंडिया
एनसीआर 23 दिसंबर 2025 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर इलाकों में मंगलवार की सुबह ‘जहरीली हवा के साथ शुरू हुई 23 दिसंबर को शहर एक बार फिर कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर में लिपटा नजर आया जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ा है कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

GRAP-4 के बाद भी हवा में कोई सुधार नहीं
प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप-4 के कड़े नियम लागू कर रखे हैं। बावजूद इसके हवा की गुणवत्ता ‘दमघोंटू’ बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि दिल्ली के औसत एक्यूआई में मामूली सुधार दिखा है, लेकिन यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों में तो प्रदूषण का मीटर 400 के पार पहुंच चुका है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
श्रीनिवासपुरी और मुंडका की हालत सबसे खराब
मंगलवार सुबह 7 बजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई 390 के आसपास रिकॉर्ड किया गया। शहर के हॉटस्पॉट्स की बात करें तो श्रीनिवासपुरी 438 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जबकि मुंडका में यह 422 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य शहरों का भी हाल बुरा है नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 403, गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 386 और गाजियाबाद के वसुंधरा में 374 दर्ज किया गया है।
मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का AQI
- श्रीनिवासपुरी 438
- मुंडका 422
- नोएडा सेक्टर-1 403
- आनंद विहार 397
- ओखला 396
- सिरी फोर्ट 392
- गुरुग्राम सेक्टर-51 386
- आया नगर 382
- आरके पुरम 376
- वसुंधरा (गाजियाबाद) 374
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
