Kullu Chamba fire incident December 2025
क्राइम आवाज़ इंडिया
कुल्लू और चंबा 23 दिसंबर 2025 जिला के भरमौर में दो भीषण अग्निकांड में दो मकान और आठ गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से लपटों पर काबू पाया।
दो अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। प्रशासन भी मौके का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में एक बार फिर सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से एक मकान व चार गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने अग्निकांड पीडि़तों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उधर, जनजातीय उपमंडल भरमौर की दूरस्थ बडग्रां पंचायत में सोमवार शाम भीषण अग्निकांड में एक तीन मंजिला मकान और चार गोशालाएं जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
