Ghaziabad Cyber Crime News
क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो
गाजियाबाद 22 Dec 2025 में साइबर अपराधियों ने दो लोगों के मोबाइल हैक करके उनके खातों से 5.56 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

यह घटना मोबाइल सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती है। वैशाली सेक्टर-7 निवासी जैनेश्वर दयाल सिंह ने दर्ज मुकदमे में बताया कि 23 नवंबर की रात साइबर अपराधी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। इस दौरान उनके खाते से 98 हजार रुपये निकाल दिए। इसके अगले दिन भी रात में उनके खाते से 98 हजार रुपये की निकासी हो गई। मोबाइल पर निकासी का कोई मैसेज भी नहीं आया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
