HRTC board meeting decisions
HRTC board meeting decisions(crime awaz india) : 20 दिसंबर 2025 हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक में कर्मचारियों और परिवहन सेवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निगम में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 171 पद भरने की मंजूरी दी।

इसी तरह 78 पीस मील वर्करों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की मंजूरी दी गई। दो दिन चली बैठक में वेतन वृद्धि, नई भर्तियां, बस खरीद और निगरानी व्यवस्था को लेकर मंजूरी दी गई। डिप्टी सीएम ने शिमला में दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर रात में बसें लेकर जाते हैं और अपने घरों से दूर रहते हैं। ऐसे ड्राइवर-कंडक्टर को नाइट अलाउंस नहीं मिलता। 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वालों को ही नाइट अलाउंस दिया जाता है। मगर अब यह सीमा हटाकर 30 किलोमीटर से कम दूरी वालों को भी नाइट अलाउंस मिलेगा।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुरूप एचआरटीसी के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के मानदेय में 25 रुपए की वृद्धि को मंजूरी दी गई। इसके बाद, अब निगम के दैनिक भोगी कर्मचारियों का दैनिक दिहाड़ी 400 से बढक़र 425 हो गई है।
परिवहन निगम में दस हजार कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनमें से 9099 कर्मचारियों को ओपीएस में शामिल किया गया है। इन सभी कर्मचारियों को पहले एनपीएस के दायरे में लाया गया था।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
