MGNREGA Name Change Controversy
MGNREGA Name Change Controversy(crime awaz india): चंडीगढ़ 19 दिसंबर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम में किए गए बड़े बदलावों और उसका नाम बदलने के फैसले पर पंजाब की राजनीति गरमा गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के इस कदम को गरीब विरोधी बताते हुए इसके खिलाफ पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। यह सत्र जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा।

सरकार गरीबों के चूल्हे गर्म रखने में फेल
सीएम मान ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों और मजदूरों की रोजी-रोटी के एकमात्र साधन ‘मनरेगा’ को बदलकर उनके घरों के चूल्हे ठंडे करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने इसे केंद्र की ‘धक्केशाही’ करार दिया है। उनका कहना है कि यह योजना ग्रामीण भारत की रीढ़ है और इसमें छेड़छाड़ सीधे तौर पर गरीब वर्ग के पेट पर लात मारने जैसा है।
विधानसभा में गूंजेगी पंजाबियों की आवाज़
भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार इस फैसले को चुपचाप स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की इस तानाशाही के खिलाफ पंजाबियों की आवाज बुलंद करने के लिए ही उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है। इस सत्र में सदन के पटल पर केंद्र के नए कानून, जिसे हाल ही में लोकसभा (Lok Sabha) में पास किया गया है, के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा सकता है और इस पर विस्तृत चर्चा होगी।
विवाद की वजह क्या है?
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार ने मनरेगा की जगह ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल’ पास किया है। विपक्षी दलों और अब पंजाब सरकार का आरोप है कि इससे मजदूरों के अधिकारों में कटौती होगी और मनरेगा का मूल स्वरूप खत्म हो जाएगा। इसी विरोध को अब सीएम मान ने एक बड़े राजनीतिक आंदोलन का रूप दे दिया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
