
Afghanistan Earthquake Today
Afghanistan Earthquake Today(crime awaz india): काबुल/नई दिल्ली 19 दिसंबर 2025 भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अचानक आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गईनेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा जारी बयान के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

कम गहराई ने बढ़ाई भूकंप की तीव्रता
चिंता की बात यह है कि भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर नीचे था। विशेषज्ञों के अनुसार, कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनकी भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है जिससे जमीन में तेज कंपन होता है। ऐसे में आफ्टरशॉक्स यानी भूकंप के बाद के झटकों की संभावना भी बनी हुई है।
धरती में लगातार महसूस हो रहे हैं झटके
अफगानिस्तान में जलजले का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 4 नवंबर को उत्तरी इलाके में आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी जिसमें 27 लोगों की जान गई थी और ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा था।
अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज़ से क्यों है जोखिम भरा?
संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) की रिपोर्ट बताती है कि अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र एक अत्यधिक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में आता है। दशकों के संघर्ष और सीमित विकास से जूझ रहा यह देश भूकंप भूस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है, जिससे यहां के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
