सांस लेना हुआ मुश्किल Delhi-NCR में AQI पहुंचा गंभीर स्तर पर

Manu Thakur
3 Min Read

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution(crime awaz india): नई दिल्ली 19 दिसंबर 2025 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग आज सुबह एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी चादर में घिरे नजर आए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 447 तक पहुंच गया है जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का मीटर 400 के पार चला गया है। सबसे डराने वाले हालात आरके पुरम के हैं जहां एक्यूआई 447 दर्ज किया गया है।इसके अलावा आनंद विहार और विवेक विहार में भी एक्यूआई 442 के खतरनाक स्तर पर है। द्वारका सेक्टर-8, ओखला और पंजाबी बाग जैसे प्रमुख इलाकों में भी हवा सांस लेने लायक नहीं बची है।

GRAP-4 लागू होते ही सख्त पाबंदियां शुरू

Delhi Air Pollution बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 के सभी नियमों को लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है और वाहनों की आवाजाही पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों की रुकी हुई हवाओं और घने कोहरे के कारण फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।

विजिबिलिटी कम होने से उड़ानों पर असर

Delhi Air Pollution प्रदूषण और कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। पालम एयरपोर्ट क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है।

अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर

1 आरके पुरम 447

2 आनंद विहार 442

3 विवेक विहार 442

4 द्वारका सेक्टर 8 429

5 नेहरू नगर 425

6 ओखला 422

7 पंजाबी बाग 418

8 पटपड़गंज 415

9 मुंडका 409

10 वजीरपुर 406

11 जहांगीरपुरी 401

12 रोहिणी 401

13 अशोक विहार 392

14 बवाना 384

15 नरेला 372

16 IGI एयरपोर्ट (T3) 371

17 मंदिर मार्ग 346

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *