
Hamirpur chitta recovery case 2025
Hamirpur chitta recovery case 2025(crime awaz india): हमीरपुर 18 दिसंबर 2025 पुलिस द्वारा चिट्टे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में पुलिस थाना बड़सर के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने समलेहड़ा जंगल के पास एक युवक से 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान 27 वर्षीय आकाश शर्मा के रूप में हुई है।
आकाश शर्मा बड़सर से भाजपा के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश शर्मा के कब्जे से 1.17 ग्राम चिट्टा तथा एक छोटा तराजू बरामद किया गया है।इस संबंध में थाना बड़सर में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 176/2025 पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर के अनुसार मामले की जांच पूर्ण निष्पक्षता से की जा रही है
आरोपी के नेटवर्क अपराध में उसकी भूमिका तथा चिट्टा तस्करी में उसकी संलिप्तता की गहराई से जांच की जाएगी बता दें कि अभी एक दिन पहले ही हमीरपुर में चिट्टे के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा एंटी चिट्टा वॉकथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें 15000 के करीब छात्रों और लोगों ने चिट्टे रूपी इस जहर को जड़ से खत्म करने की शपथ ली है। भाजपा विधायक के करीबी रिश्तेदार से चिट्टे का पकड़ा जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
