
Punjab Gangsterism Statement
Punjab Gangsterism Statement(crime awaz india): चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2025 पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब की तरक्की और गैंगस्टरवाद एक साथ नहीं चल सकते। कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के बारे में बोलते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जिन्होंने इस वारदात में अपना सदस्य खोया है, मेरी सहानुभूति उनके साथ है, पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है और दूसरी बात जितने भी गैंगस्टर हैं, अब यह उनका आखिरी पड़ाव है। उन्होंने बहुत घिनौनी हरकत की है।

बलबीर सिंह ने कहा कि जिन्होंने गैंगस्टरवाद को पाला जिन्होंने इन्हें जन्म दिया, जिन्होंने पंजाब के बच्चों को गलत रास्ते पर डाला, उनका आखिरी समय आ गया है। हम हर संभव तरीके से पंजाब में से गैंगस्टरवाद खत्म करेंगे, जिस तरह आतंकवाद को खत्म किया था। अब इस कहानी को अंजाम तक पहुंचाने का समय आ गया है।
बलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गैंगस्टरवाद और पंजाब की तरक्की एक साथ नहीं हो सकतीं। अगर पंजाब को तरक्की करनी है, अगर हमारे बच्चों को यहां रोजगार मिलना है, तो ये जो गैंगस्टर हैं, इनका सफाया करना पड़ेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
