
Threat to AAP leader Sonia Mann on social media
Threat to AAP leader Sonia Mann on social media(crime awaz india): 10 दिसंबर, 2025 अमृतसर देहाती पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजासांसी की हल्का इंचार्ज मैडम सोनिया मान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए राजासांसी के डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर जानलेवा हमले की धमकी दी थी।
क्या था पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोनिया मान के सोशल मीडिया हैंडलर की तरफ से एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि बीते 8 दिसंबर, 2025 को एक सोशल मीडिया आईडी @preet_jatit581 के जरिए सोनिया मान को टारगेट किया गया। आरोपी ने उक्त आईडी से गोलियां मारकर जान से मारने की धमकी भरी पोस्ट्स अपलोड की थीं।
साइबर सेल ने ऐसे किया ट्रैक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आईटी एक्ट 2000 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। इसके बाद तकनीकी जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने उस आईडी को चलाने वाले शख्स की पहचान की।
आरोपी की पहचान गोपी निवासी भिंडीसैदा के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने बिना किसी देरी के गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नामजद आरोपी से हर पहलू पर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जो भी नए तथ्य और खुलासे सामने आएंगे उसके आधार पर केस की आगे की जांच तेजी से बढ़ाई जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की धमकी या कानून विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
