
Punjab SSP leave controversy Sunil Jakhar(crime awaz india): 10 दिसंबर, 2025 पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पटियाला के एसएसपी को अचानक छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। जाखड़ ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले एसएसपी को छुट्टी पर भेजकर सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी मंशा ठीक नहीं थी।
सरकार ने स्वीकार की अपनी भूल
Punjab SSP leave controversy Sunil Jakhar मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जी एसएसपी पटियाला को कोर्ट में सुनवाई से पहले छुट्टी पर भेजकर आपकी सरकार ने मान लिया है कि चुनाव लूटने के लिए पुलिस के दुरुपयोग की आपकी नीयत थी। लेकिन मुद्दा सिर्फ इतना ही नहीं है। पंजाब की सक्षम पुलिस फोर्स का राजनीतिकरण सबसे बड़ी चिंता की बात है। तरनतारन चुनावों में भी यह सिद्ध हो चुका है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
