
Delhi Government Removes Ajay Gupta
Delhi Government Removes Ajay Gupta(crime awaz india): 10 Dec 2025 दिल्ली सरकार ने अजय गुप्ता को जल बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में नाम आने के बाद की गई है। अजय गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसके चलते सरकार ने उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया।
इस मामले में ईडी ने दिल्ली के तत्कालीन जल मंत्री सत्येंद्र जैन सहित 14 लोगों को आरोपित बनाया है। उस समय गुप्ता जल बोर्ड के सदस्य थे। सेवानिवृत्ति के बाद इस वर्ष 24 अक्टूबर को बोर्ड का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त गया था। मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
