कुत्तों को खाना खिलाने के लिए 200 जगहें फिक्स

Manu Thakur
4 Min Read

Chandigarh Dog Feeding Rules 2025

Chandigarh Dog Feeding Rules 2025(crime awaz india): 10 दिसंबर, 2025: चंडीगढ़ में अब आप कहीं भी आवारा कुत्तों को खाना नहीं खिला पाएंगे। अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए, तो नगर निगम आप पर भारी जुर्माना लगा सकता है। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और शहर में बढ़ते रैबीज के मामलों को देखते हुए निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत शहर में कुत्तों को फीड देने के लिए 200 पॉइंट फिक्स कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, डॉग लवर्स को हर सेक्टर में औसतन 4 से 5 निर्धारित जगहें ही मिलेंगी

जहां वे कुत्तों को खाना दे सकेंगे निगम ने इस संबंध में ‘म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चंडीगढ़ पेट एंड कम्युनिटी डॉग बायलॉज-2025 तैयार कर लिया है। अधिकारियों का तर्क है कि ये 200 जगहें काफी रिसर्च, फील्ड सर्वे और सेक्टर-वाइज आकलन के बाद तय की गई हैं। इन जगहों का चुनाव करते समय कुत्तों की मूवमेंट और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के झगड़े या दुर्घटना से बचा जा सके।

7 दिन में दे सकते हैं सुझाव

निगम ने इन पॉइंट्स की लिस्ट जारी करने के साथ ही शहरवासियों, रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी और संगठनों से सुझाव व आपत्तियां मांगी हैं।

  1. समय सीमा लोग अगले 7 दिनों के भीतर अपने सुझाव दे सकते हैं।
  2. नया स्पॉट अगर कोई नया फीडिंग स्पॉट सुझाया जाता है, तो उसका कारण भी बताना होगा।
  3. शर्तें सुझाई गई जगह बच्चों के खेलने के एरिया (Play Area) से दूर होनी चाहिए, वहां ट्रैफिक की समस्या नहीं होनी चाहिए और वहां पहले से कुत्तों की मौजूदगी होनी चाहिए।

अपने सेक्टर का ‘Dog Feeding Point’ कैसे चेक करें?

निगम ने अपनी वेबसाइट पर सेक्टर-वाइज लिस्ट अपलोड की है, जिसमें लैंडमार्क और जीपीएस लोकेशन भी दी गई है। इसे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

  1. Step 1 सबसे पहले नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://mcchandigarh.gov.in/ पर जाएं।
  2. Step 2 होमपेज पर दाईं तरफ (Right Side) देखें।
  3. Step 3 वहां “Draft Community Dog Feeding Points–Public Suggestions Invited 2025-12-09” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. Step 4 अब आपके सामने पूरी पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें आप अपने सेक्टर के फीडिंग पॉइंट्स और पूरी पॉलिसी देख सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश

गौरतलब है कि देश भर में कुत्तों के काटने और रैबीज के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था। कई दिनों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सख्त आदेश दिए थे कि पूरे देश में कुत्तों की नसबंदी की जाए और उनके खाने के लिए विशेष जगह निर्धारित की जाए। इसी आदेश पर अमल करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *