
Navjot Kaur Sidhu Defamation Case
Navjot Kaur Sidhu Defamation Case(crime awaz india): 9 दिसंबर, 2025 पंजाब कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेजा है। रंधावा ने यह सख्त कदम डॉ. सिद्धू द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उठाया है। नोटिस में रंधावा ने अल्टीमेटम दिया है कि नवजोत कौर 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गैंगस्टर लिंक’ के बयान पर बवाल
विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीते दिन एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में नवजोत कौर सिद्धू ने सुखजिंदर रंधावा पर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया था कि रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इस बयान के सामने आते ही सियासत गरमा गई। रंधावा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया। अपने वकील के जरिए भेजे गए नोटिस में उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे बयानों से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को गहरा धक्का लगा है और यह मानहानि (Defamation) का मामला बनता है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
